कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिकाउ, जनता को सोया हुआ बताना दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिकाउ, जनता को सोया हुआ बताना दुर्भाग्यपूर्ण


70 साल जिस जनता ने सरकार बनाई उसने जब सत्ता से उतारा तो सोई नजर आने लगी, मीडिया ने सच्चाई उजागर की तो बिकाउ दिखने लगी- जनता एवं मिडिया से माफ़ी मांगे पटवारी- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिका हुआ और जनता को सोया हुआ बताने वाले बयान की भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कड़ी निंदा की है। श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस पार्टी इस स्तर तक गिर कर बात करेगी यह मध्यप्रदेश की जनता का अपमान है वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार मीडिया को बिकाउ कहना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। 


मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जीतू पटवारी की यह एक छोटी मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। जिससे उन्होंने कहा कि मीडिया एवं सोई हुई जनता से देश बर्बादी का कारण है। पर इन जीतू पटवारी को कौन बताये कि जो जनता 70 साल से कांग्रेस पार्टी के शासन को झेल रही थी वह अब उसकी आंखें खुली वहीं न्होंने अच्छी सरकार चुनी। वहीं मीडिया व कानून पर ही नहीं पूरे देश पर एकाधिकार समझने वाली कांग्रेस पार्टी की हकीकत जब मीडिया दिखाने लगी तो इन जैसे नेताओं जो मीडिया बिकाउ नजर आने लगी, कांग्रेस पार्टी के साथ जब गांधी परिवार की हकीकत उजागर हुई तो मीडिया बिकाउ नजर आने लगी, जनता ने जब कांग्रेस को नकार दिया तो जनता सोई हुई दिखाई देने लगी। भारतीय जनता पार्टी के नगर जिला एवं कला प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की घोर निंदा करते हुए उनके बयान को जनता एवं मीडिया का अपमान बताया। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में पटवारी को माफी मांगनी चाहिये।


Popular posts
वन परिक्षेत्र शाखा हर्रई में विश्व रेंजर दिवस के उपलब्ध पर पौधरोपण किया गया
Image
छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Image
कलेक्टर श्री सौरभ सुमन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गई विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
पता अलकापुरी का हेल्थ बुलेटिन में इंदिरा नगर इंद्र नगर में मचा हड़कंप,, टीम पहुंची थी इंदिरा नगर मुंबई से आया सीए और उसकी पत्नी पॉजिटिव निकले, गलत पते से फिर इंदिरा नगर में हड़कंप मचा, दंपत्ति अलांस सिटी में रहते है,?
Image