छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।


(अजीत पांडे की रिपोर्ट)


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा ने चलाए जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी तामीली हेतु इस माह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस के सिंह अनुभाग जुन्नारदेव एवं थाना प्रभारी दमुआ श्रीमान सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में थाना दमुआ से एक टीम का गठन किया गया जिन्हें थाना प्रभारी द्वारा निर्देश दिए कि रवाना हो स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट की तलाश पतासाजी करें एवं हर संभव फरार वारन्टी को गिरफ्तार करे टीम द्वारा आज दिनांक 21/06/2020 को रवाना होकर बैतूल जिला के ग्राम आमागोहान जा लूट के स्थाई वारंटी 


(1) मनोज पिता सालिक राम पंद्राम उम्र 26 साल नि0 आमागोहान थाना शाहपुर जिला बैतूल को गिरफ्तार किया बाद सारणी जिला बैतूल जा (2) अशोक पिता गन्नू टेकाम उम्र 34 साल नि0 पाताखेड़ा सारणी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त वारंटी दोनो वारंटी 6-7 वर्षो से फरार थे । कार्यवाही मे विशेष योगदान थाना प्रभारी श्री सुमेर सिंह जगेत, उप निरी0 सुन्दरलाल पवार, आरक्षक युवराज रघुवंशी , लखन, सोनू साहू की मुख्य भूमिका रही


Popular posts
वन परिक्षेत्र शाखा हर्रई में विश्व रेंजर दिवस के उपलब्ध पर पौधरोपण किया गया
Image
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिकाउ, जनता को सोया हुआ बताना दुर्भाग्यपूर्ण
Image
कलेक्टर श्री सौरभ सुमन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गई विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
पता अलकापुरी का हेल्थ बुलेटिन में इंदिरा नगर इंद्र नगर में मचा हड़कंप,, टीम पहुंची थी इंदिरा नगर मुंबई से आया सीए और उसकी पत्नी पॉजिटिव निकले, गलत पते से फिर इंदिरा नगर में हड़कंप मचा, दंपत्ति अलांस सिटी में रहते है,?
Image