छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।


(अजीत पांडे की रिपोर्ट)


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा ने चलाए जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी तामीली हेतु इस माह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस के सिंह अनुभाग जुन्नारदेव एवं थाना प्रभारी दमुआ श्रीमान सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में थाना दमुआ से एक टीम का गठन किया गया जिन्हें थाना प्रभारी द्वारा निर्देश दिए कि रवाना हो स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट की तलाश पतासाजी करें एवं हर संभव फरार वारन्टी को गिरफ्तार करे टीम द्वारा आज दिनांक 21/06/2020 को रवाना होकर बैतूल जिला के ग्राम आमागोहान जा लूट के स्थाई वारंटी 


(1) मनोज पिता सालिक राम पंद्राम उम्र 26 साल नि0 आमागोहान थाना शाहपुर जिला बैतूल को गिरफ्तार किया बाद सारणी जिला बैतूल जा (2) अशोक पिता गन्नू टेकाम उम्र 34 साल नि0 पाताखेड़ा सारणी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त वारंटी दोनो वारंटी 6-7 वर्षो से फरार थे । कार्यवाही मे विशेष योगदान थाना प्रभारी श्री सुमेर सिंह जगेत, उप निरी0 सुन्दरलाल पवार, आरक्षक युवराज रघुवंशी , लखन, सोनू साहू की मुख्य भूमिका रही


Popular posts
छिंदवाड़ा थाना देहात पुलिस ने जुआं खेलते 8 लोगों को पकड़ा (अजीत पांडे की रिपोर्ट) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी देहात मोहन सिंह मर्सकोले एवं थाने का बल एस. आई. बलवंत टेकाम. Asi अरविन्द बघेल आर.709 आशीष, आर. 976 ओमवीर,आर. 947 सुनील परते, आर. 706 अशोक गोनगे, द्वारा काराबोह डेम के ऊपर टेकरी पगडण्डी रास्ता पर आरोपी(1) टीनू पिता के. सी. धारू 29 वर्ष पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा थाना कोतवाली(2) रविराज पिता मधुवर सिंह ठाकुर 26 वर्ष निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी थाना देहात (3)मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद अयुब उम्र 44 वर्ष निवासी पुराना बैल बाजार,हुसैन नगर, थाना कोतवाली(4)योगेश पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी लालबाग थाना कोतवाली(5)रवि पिता धनराज यादव उम्र 35 वर्ष निवासी सागर पेशा थाना कोतवाली (6)दीपक पिता दीनदयाल रघुवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी सोनाखार थाना कुंडीपुरा (7)रोहित पिता मेहताब कुशवाह उम्र 37 वर्ष निवासी खिरका मोहल्ला थाना कोतवाली(8) गौरव पिता राजकुमार मेद उम्र 38 वर्ष निवासी नरसिंहपुर रोड बसंत कॉलोनी थाना कुंडीपुरा को जुआं खेलते हुए पकड़ा गया जिनके पास से 52 ताश पत्ते कुल ₹47000 रुपए धारा 13 जुआ एक्ट में जप्त किया गया एवं उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
Image
छिन्दवाड़ा- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया। (अजीत पांडे की रिपोर्ट)
Image
जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर आज मिले 19 कोरोना संक्रमित
Image
ब्रेकिंग कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देवास जिले में अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्णतः लॉक डाउन
Image