कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,पकडाया शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना,बरामद चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरी का मशरूका।


 


(अजीत पांडे की रिपोर


छिंदवाड़ा जिले एवं शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विवेक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा एवं शशांक गर्ग अति. पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अशोक तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार संदिग्धों ,पूर्व अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी जो इस दौरान दिनांक 05.07.2020 को चंदनगांव में शातिर अपराधी धीरज मालवीय निवासी- छोटी बाजार छिंदवाड़ा को चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का सौदा करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गयाl


आरोपी धीरज मालवीय शातिर चोर है,जिसके विरुद्ध चोरी, लूट नकबजनी एवं मोटरसाइकिल चोरी के अनेक प्रकरण पंजीबद्ध है, जो छिंदवाड़ा बैतूल एवं नागपुर महाराष्ट्र में अपने अन्य साथियों के साथ अपराधिक घटनाओं को घटित करता है जिसके विरुद्ध पूर्व में पुलिस द्वारा जिला बदर की भी कार्रवाई की गई थी ,वारदात का तरीका - आरोपी धीरज मालवीय द्वारा पूछताछ पर चोरी किए जाने वाले स्थानों की रेकी कर चोरी करना तथा अपने नागपुर महाराष्ट्र के अन्य साथियों के साथ मिलकर गांधी गंज छिंदवाड़ा स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करना बताया गया है,


बरामद मशरुका- आरोपी के कब्जे से दिनांक 26.06.2020 को हवाई पट्टी थुनिया के पास थाना कोतवाली छिंदवाड़ा से चोरी की गई एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 एमके 2205 एवं दिनांक 18.06.2020 को गांधी गंज थाना कुंडीपुरा छिंदवाड़ा की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी किया गया मशरूका बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी -


01. धीरज मालवीय पिता राजकुमार मालवीय उम्र- 21 वर्ष निवासी- छोटी बाजार छिंदवाड़ा


उक्त चोर गिरोह पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका-चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी Ti. मनीष राज सिंह भदौरिया , Asi. राघवेंद्र उपाध्याय, प्र.आर. 498 कमल सिंह ,C.276राहुल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।


Popular posts
प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन कल प्रजापति चौरासी संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन हेतु वृहत्त बैठक का आयोजन
Image
वन परिक्षेत्र शाखा हर्रई में विश्व रेंजर दिवस के उपलब्ध पर पौधरोपण किया गया
Image
छिन्दवाड़ा- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया। (अजीत पांडे की रिपोर्ट)
Image
महाकाल मंदिर में कोटि तीर्थ कुंड और कोटेश्वर महादेव को दूषित करता ड्रेनेज का पानी
Image