उज्जैन से उठी मांग गर्भवती हथिनी के हत्या घृणित अपराध, हत्यारों को फांसी हो दर्दनाक हत्याकांड पर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की खामोशी शर्मनाक-मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। दक्षिण भारत के केरल राज्य में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर हत्या कर देने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिये। भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मांग की है कि इस तरह के घृणित अपराध करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जावे। 


मंगेश श्रीवास्तव ने कहा विस्फोट के बाद गर्भवती हथिनी तीन दिनों तक वेलियार नदी में खड़ी रही, दर्द से जूझती उस मां ने अपने मुंह और सूंड को पानी के भीतर ही रखा था, अब वो इस दुनिया में नहीं है। जितना दर्दनाक यह हत्याकांड है उतना ही शर्मनाक है कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का इस मामले में चुप रहना। वो राहुल गांधी जो सरकार के अच्छो कामों में भी नीचा दिखाने के लिए आए दिन मीडिया के सामने नौटंकी करते हैं, प्रवासी मजदूरों का दर्द दिखाने के लिए खुद गरीब लोगों को कार में बैठाकर सड़क तक ले जाते हैं और उनके साथ फोटो खिंचाकर मजदूरों का मसीहा बनते हैं, वो आज मौन हैं। जिस जगह यह विभत्स हत्याकांड हुआ वहां से राहुल गांधी सांसद हैं, वहां के लोगों के साथ देशभर के लोग हथिनी और उसके बच्चे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही कई तरह के पोस्टर और कार्टून्स की मदद से बुजुबानों का दर्द बयां कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर मानवता की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए गर्भवती हथिनी की हत्या पर राहुल गांधी के मुंह से दो शब्द भी नहीं निकल रहे। मंगेश श्रीवास्तव ने सरकार से उक्त घृणित कार्य करने वालों को सख्त सजा दिये जाने की मांग की है।