श्रीमंत विजय राजे सिंधिया एवं सम्राट अशोक की स्टेचू की मांग

उज्जैन इतिहास के प्रत्येक कालखंड में अवंतिका पुरी से लेकर उज्जैन तब आदिदेव से लेकर राजा महाराजा और अंतिम शासक सिंधिया राजवंश का इतिहास विराज की नगरी है इस नगरी में अखंड भारत के महान शासक सम्राट अशोक मगध के राजा बनने से पहले उज्जैन मेरे  मैं रहते थे पुरातात्विक विदो और अवशेषों तथा इतिहास के मायने सम्राट अशोक का उज्जैन से गहरा नाता रहा है उज्जैन बौद्ध धर्म का विश्वव्यापी केंद्र भी रहा है जिसके अनेक प्रमाण है उज्जैन की वेश्या टेकरी बोध स्तूप के विकास की राह देख रही है उज्जैन स्मार्ट सिटी परियोजना में उसे शामिल किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए उज्जैन का शहरी क्षेत्र और विकसित किए जाने की क्षेत्रफल बढ़ाने की जरूरत है कारण यही है कि उज्जैन की वेश्या टेकरी जो प्राचीन और बौद्ध धर्म के स्तूप का विकास करने के लिए ऐतिहासिक है उज्जैन नगरी सीमा से बाहर होने के कारण विकास की किरणों से अछूती रह गई है उज्जैन टूरिज्म केंद्र में बौद्ध धर्म के धर्मावलंबियों का व्यापक केंद्र बन सकता है बशर्त वैश्य टेकरी के प्रस्तावित विकसित प्रस्तावों तथा बुद्ध विहार निर्माण के लिए उज्जैन शहरी सीमा को बढ़ाया जाए साथ ही उज्जैन में mr4 से तराना रास्ते में वैश्य टेकरी उज्जैन से 3 किलोमीटर के चौराहे पर महान सम्राट अशोक के स्टेचू की उज्जैन स्मार्ट सिटी में जोड़ा जाए इसी प्रकार उज्जैन नगर निगम द्वारा नगर निगम परिसर में स्थित नवीन स्विमिंग पूल शिवाजी नाम से प्रस्तावित है परिसर में शिवाजी की भव्य प्रतिमा के प्रस्ताव पास करके शिवाजी की प्रतिमा लगाए जाने की जरूरत है राजा विक्रमादित्य के राज का इतिहास पर विक्रमादित्य की भव्य और ऐतिहासिक स्टेचू रिंग रोड सर्कल के तिलकेश्वर मंदिर के पास स्थापित करने की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उज्जैन के प्रस्तावित विकास निर्माण कार्यों में प्राचीन धरोहर व उज्जैन के राजा महाराजाओं के स्टेचू तथा प्राचीन वस्तुओं के निर्माण को संरक्षित करने पर जोर दिया है सुरेन्द्र सांखला ने यह भी कहा कि श्रीमंत विजय राजे राजमाता सिंधिया जी ने उज्जैन के विकास मैं बड़ा योगदान है इस दृष्टि से अशोक मंडी पर निर्मित सर्कल मैं श्रीमंत विजय राजे राजमाता सिंधिया जी की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग है इस संबंध में लिखित प्रस्ताव एवं मांग प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं वही उज्जैन देवास गेट राजाभाऊ महाकाल बस स्टैंड को नए सिरे से विकसित की जाने की मांग है स्मार्ट सिटी परियोजना में संख्या राजे भवन से लेकर डाकघर की दीवाल थाना देवास गेट पुराना कांप्लेक्स सब को हटाकर सौ बसों का सुव्यवस्थित बस स्टैंड बनाया जा सकता है सुरेन्द्र सांखला ने कहा की सिंहस्थ में करोड़ों रुपए के कार्यों के बीच खेल मैदानों के विस्तारीकरण अधूरे पड़े हैं जिसमें श्रीमंत विजय राजे सिंधिया स्टेडियम में सभी खेल गतिविधियां प्रारंभ की जाए अधूरे निर्माण कार्य तथा अधूरे कामों को पूर्ण किया जाए