चायना के माल का बहिष्कार करना ही वीर जवानों को सच्ची श्रध्दांजलि,,, मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन ने धोखे से भारत के वीर जवानों की हत्या कर अपना दोगला चेहरा पुरी दुनिया के सामने दिखा दिया है। भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठा नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने चीन की इस दोगली नीति की कड़ी निंदा करते हुए देशवासियों से अनुरोध किया कि वीर जवानों की शहादत खाली न जाये, चायना के सामान का बहिष्कार कर चीन को भारत की एकजुटता दिखाएं। 


मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि चीन एक ओर तो वार्तालाप का दिखावा करता है वहीं दूसरी ओर पीठ में छुरा घोपकर जवानों पर धोखाधड़ी पूर्वक हमले करवाता है। श्रीवास्तव ने भारत के लोगों से अपील की है कि जो भारतीय सैनिक शहीद हुए है उनको सच्ची श्रध्दांजलि चायना के सामानों का बहिष्कार कर दें साथ ही अपने साथ रहने वालों को भी समझाएं की चायना के सामान का उपयोग न करें जिससे चायना की आर्थिक कमर टूटेगी वहीं उसकी हेकड़ी भी कम होगी। हमारे वीर जवानों को सच्ची श्रध्दांजलि होगी। 


Popular posts
वन परिक्षेत्र शाखा हर्रई में विश्व रेंजर दिवस के उपलब्ध पर पौधरोपण किया गया
Image
छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Image
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को बिकाउ, जनता को सोया हुआ बताना दुर्भाग्यपूर्ण
Image
कलेक्टर श्री सौरभ सुमन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गई विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
पता अलकापुरी का हेल्थ बुलेटिन में इंदिरा नगर इंद्र नगर में मचा हड़कंप,, टीम पहुंची थी इंदिरा नगर मुंबई से आया सीए और उसकी पत्नी पॉजिटिव निकले, गलत पते से फिर इंदिरा नगर में हड़कंप मचा, दंपत्ति अलांस सिटी में रहते है,?
Image