**
अजीत पांडे की रिपोर्ट
छिंदवाडा:-उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बीसापुरकला में 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या के मामले में फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.24 मई को शाम लगभग 4:30 बजे आरोपी जितेंद पिता सदाराम विशकरमा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खापाकला थाना चांद ने अपने मायके बीसापुरकला में रह रही पत्नी प्रेमाकुमारी की धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया.सूचना पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी.
एसपी विवेक अग्रवाल व एडीसनल एसपी शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में सौंसर डीएसपी एसपी सिंह के नेतृत्व में तलाश करते हुए उमरानाला पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर कालीरात मंदिर के पास जैतपुर खुर्द गांव के पास गिरफ्तार किया गया.इस दौरान चौकी प्रभारी विक्रमस़िह बघेल,एएसआई रामकुमार बघेल,आरक्षक रामगणेश तिवारी,आदित्य नंदनवार,संतोष चौहान एंव भागवत तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.