कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज हुए


विधायक महेश परमार के साथ कांग्रेस नेताओं ने आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन-प्रकरण समाप्त नहीं हुए तो कोरोना संक्रमण में भी घेराव प्रदर्शन की चेतावनी


उज्जैन। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे प्रकरणों की उचित जांच कर उन प्रकरणों को समाप्त करने की मांग को लेकर तराना विधायक महेश परमार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा।


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पूर्व अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के अनुसार कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष कमल पटेल, कांग्रेस नेता करण कुमारिया की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा जिसमें कोरोना वायरस की आड़ में भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जाने की निंदा की। अजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि उज्जैन जिले में महिदपुर रोड़ के कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी, महिदपुर रोड़ गोगापुर ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं खाचरौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद भरावा व उनके पुत्र अनिल भरावा नमित बनवट के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी सहित 24 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर लिये गये। इसी प्रकार तराना विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता संजय रावल के विरूध्द प्रकरण दर्ज कर लिया। विधायक महेश परमार के साथ जिलाध्यक्ष कमल पटेल, अजीतसिंह ठाकुर, करण कुमारिया ने आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए गए उक्त सभी प्रकरणों की उचित जांच करवाकर तत्काल प्रकरणों को समाप्त करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रकरण समाप्त नहीं किये गये तो कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर लगाये गये झूठे प्रकरणों के विरोध में संक्रमण के इस दौर में भी घेराव एवं प्रदर्शन करने को मजबूर होगी जिसकी समस्त जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।