संकल्प परिवार ने दीनदयाल रसोई में किया सहयोग, संकल्प सोसायटी कर रही सेवाभावी कार्य
(अजीत पांडे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा - देश एक वैश्विक महामारी "कोविड 19 " से जूझ रहा है और देश सहित संपूर्ण छिंदवाड़ा लाक डाऊन है ऐसे वक्त पर हमें जरूरतमंद एवं गरीब मजदूर, जरूरतमंद वर्ग के लिए जितना हो सके हमें हर संभव मदद करना चाहिए जिला प्रशासन द्वारा चल रही दीनदयाल रसोई मैं हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य ,आल इंडिया यादव महासभा राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती दीपा यादव द्वारा 1 किविंटल आटा,50 किलो चालव , 1 टीन तेल सहयोग किया गया है जो जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के सहयोग हेतु नि:शुल्क भेंट किया गया है हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी वरिष्ठ मार्गदर्शक सुभाष शुक्ला,अध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि संकल्प परिवार लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न तरीके से लोगों का सहयोग कर रहा है इसके पूर्व भी रसोई में 150 किलो आलू ,गरीबों को भोजन,राशन किराना,मास्क ,ग्लोबस ,साबुन आदि जैसा संभव हो सकता है संस्था के सदस्य अजय पालीवाल,अमित राय ,पिंटू यादव,विनोद तिवारी, नंदू निर्मालकर,किरण चौधरी,आशीष द्विवेदी,भावना बनारसे,मनीष तिवारी, डॉ नरेंद्र सोमकुवर, डॉ,डी एस चौरे,हर्षा बनोडे, अनुज चौकसे,संकेत पांडे,संदीप अग्निहोत्री,दीपक बाजपेई आदि सदस्य लगातार कार्य कर रहे हैं एवं कोरोना को हराने लगातार प्रयास कर रहे है।