समस्त शासकीय कार्यालयों  में  33 प्रतिशत स्टॉफ उपस्थित रह कर अपना कार्य संपादित करे ---------- किसी भी कार्यालय में अनावश्यक बैठकें आयोजित नहीं की जावे
समस्त शासकीय कार्यालयों  में  33 प्रतिशत स्टॉफ उपस्थित रह कर अपना कार्य संपादित करे

----------

किसी भी कार्यालय में अनावश्यक बैठकें आयोजित नहीं की जाव

-----------

             देवास 30 अप्रैल 2020/ मध्यप्रदेश शासन  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले में लागू लॉकडाउन को जारी रखते हुए सशर्त शासकीय कार्यालय प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त हुए है । शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने 

जिला देवास के विभिन्न शासकीय कार्यालय खोलने के संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार समस्त शासकीय कार्यालय स्वीकृत क्षमता का 33 प्रतिशत स्टॉफ उपस्थित रह कर अपना कार्य संपादित करेगें । किसी भी कार्यालय में अनावश्यक बैठकें आयोजित नहीं की जावेगी । जनसुनवाई सहित जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जावेगें , जिसमें लोगों की भीड लगती हो । कार्यालय में नियमित सेनेटाईजेशन एवं फ्यूमिगेशन कराया जायेगा । कोरोना वायरस संकमण रोकथाम के लिये राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों / एडवाईजरी आदि का पालन करना सुनिश्चित करेगें ।कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जावेगा । प्रत्येक कर्मचारी संक्रमण से सुरक्षा हेतु लगातार मास्क का उपयोग करेगा। कार्यालय प्रमुख अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायेगें और किसी कर्मचारी के अस्वस्थ्य होने पर सूचना कलेक्टर कार्यालय सहित जिला चिकित्सालय देवास को प्रदान कर कर्मचारी का समुचित इलाज करावाने संबंधी कार्य प्रतिस्थापित करेगें । कार्यालयों और उसके परिसर को पूर्णतः स्वच्छ रखा जायेगा । कार्यालय के आस पास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं की जाना सुनिश्चित करेगें । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।