पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र, प्यासे पक्षियों के लिए जलपात्र बांधकर  हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया यह नेक कार्य अजीत पांडे की रिपोर्ट

पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र, प्यासे पक्षियों के लिए जलपात्र बांधकर  हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया यह नेक कार्य


 


 


अजीत पांडे की रिपोर्ट


छिंदवाड़ा - जिले में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है और ऐसे में गर्मियों के मौसम में पक्षियों को दाना पानी मिल सके ,इस उद्देश्य से अग्रणी सामाजिक संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक अनूठी पहल की गई। हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष समाजसेवी डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आज भरतादेव रोड एस. ए. एफ. कॉलोनी में पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान चलाकर मूक प्राणी की सेवा के लिए एक सराहनीय कदम बढ़ाया गया है  जिसमें पक्षियों को पानी मिल सके  इसलिए पेडो व घरो में सकोरे बांधे गए। संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक संरक्षक सुभाष शुक्ला ने कहा कि दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है। तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु.पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना.पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा। इस अभियान के तहत लोगों को प्रेरित किया गया कि हम खुले मुंह के बर्तनों में गर्मी के मौसम में पानी भर कर खुले में या घर की छत पर पानी भरकर रखें व गर्मी की मार से पानी को तरस रहे पक्षियों को पानी पिलाने में सहयोग करें। संकल्प प्रवक्ता डी एस चौरे ने आमजन से  अनुरोध किया कि इन गर्मियों में लोगों के छोटे और सामान्य कदम से सैकड़ों पक्षियों की जान बच सकती है. आपको बस एक कटोरी या बरतन में पीने लायक पानी अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, उद्यान या सड़क के किनारे रखना है. इससे पक्षियों की जान बच सकती है, श्री विश्वकर्मा बढ़ई समाज के युवा अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने  इस संकट की घड़ी में लाक डाउन के समय सभी साथी अपने अपने घर में है हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य विश्वकर्मा समाज के सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में पक्षियों एवम बेजुबान के लिए दाना पानी की व्यवस्था करे संस्था के अजय पालीवाल,श्रीमती किरण मनोज चौधरी,अमित राय, नंदू निर्मलकर, आशीष द्विवेदी, संदीप अग्निहोत्री,डा.नरेंद्र सोमकुवर, सुभाष शुक्ला, चंद्रकांत विश्वकर्मा,दिलीप श्रीवास ,मनीष तिवारी,भावना , श्वेतल,शिरीष पटेल,प्रकाश पोफली,संकेत पांडे ,अनुज चौकसे आदि सदस्य अपने अपने क्षेत्र में जलपात्र रखने का कार्य कर रहे है ।