<no title>

*उज्जैन


********************


*ईद को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई बोहरा समाज की महत्वपूर्ण बैठक । बैठक में कलेक्टर एसपी सहित बोहरा समाज के प्रतिनिधि हुए शामिल। बैठक में निर्णय लिया गया कि घर पर रहकर ही मनाई जाएगी ईद।*


************************


कोरोना के इस संकट काल के दौरान शनिवार को बोहरा समाज का ईद का पर्व है। ईद के 1 दिन पहले उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम पर जिला कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस बैठक में बोहरा समाज के प्रतिनिधि के रूप में बोहरा समाज से मेहंदी हुसैन, मुस्तफा रौनक , यूनुस सेठवाला, खोजेमा खंडवावाला, अब्दुल कादर अक्करवाला , खोजेमा चांद ए भाई वाला शामिल हुए बैठक में पुलिस प्रशासन व बोहरा समाज द्वारा ईद मनाने को लेकर चर्चा की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि बोहरा समाज शासन प्रशासन के सभी नियमों का पालन करते हुए ईद का पर्व घर पर ही मनाएंगे सभी लोग घर पर ही नमाज पढ़ेंगे और ईद मिलने के लिए किसी के घर नहीं जाएंगे। यहां बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपना पक्ष भी रखा यहां कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल उचित हल निकाला। 


इस मौके पर सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी, ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह , निरीक्षक रवि चौबे व आरक्षक दिनेश दिवेदी मौजूद रहे।


**************