नगर निगम टीम ने शहर के विभिन्न वार्डो में किया सेनेटाइजेसन का कार्
------------
देवास 03 मई 2020/ कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु निगम द्वारा बडे फायर वाहन, ट्रेक्टर मशीन के साथ ही नई आधुनिक मशीनो से शहर को सेनेटाईज किये जाने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमित क्षेत्रो को भी विशेष रूप से प्रतिदिन सेनेटाईज किये जाने का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। इसी के अर्न्तगत निगम के बडे फायर वाहन से ट्रेचिंग मैदान पर व आस-पास के क्षेत्रो को सेनेटाईज किया गया। इसी प्रकार निगम की ट्रेक्टर मशीन व आधुनिक मशीनो से वार्ड क्रमांक 25, 37, 11, 4, 31, 36, 26, 27 मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 18 के क्षेत्रो मे एन्टीलार्वा दवाई का छिडकाव किये जाने के साथ ही शहर मे साफ-सफाई अन्तर्गत बडे नालो, नालियो की सफाई के साथ ही उनमे से गाद निकालने का कार्य भी निरंतर जारी है।