मदर्स डे के अवसर पर महिला आरक्षक राजकुमारी बघेल का छिंदवाड़ा पुलिस ने किया सम्मान (अजीत पांडे की रिपोर्ट)

मदर्स डे के अवसर पर महिला आरक्षक राजकुमारी बघेल का छिंदवाड़ा पुलिस ने किया सम्मान



(अजीत पांडे की रिपोर्ट



छिंदवाड़ा - आज 10 मई मातृत्व दिवस के उपलक्ष पर रक्षित केंद्र छिंदवाड़ा में पुलिस बल में महिलाओं के योगदान एवं कोविड-19 के दौर में उनके द्वारा की जा रही लगातार ड्यूटी एवम् समर्पण के लिए ऐसी ही एक वीरांगना माता एवं महिला आरक्षक राजकुमारी बघेल का छिंदवाड़ा पुलिस में अतुलनीय योगदान एवं समर्पण को पुलिस परिवार द्वारा  पुलिस लाइन परिसर में सम्मानित किया गया।
राजकुमारी बघेल द्वारा अपनी 1 साल की नन्ही सी बच्ची को लेकर निरंतर कठिन ड्यूटी को पूरी जागरूकता एवं निष्ठा के साथ संपादित किया जा रहा है।
यह प्रतीक स्वरूप सभी महिलाओं का सम्मान है।
जो कि अपनी मातृभूमि एवं मातृत्व का फर्ज बखूबी निभा रही है।