म.प्र. मीडिया पत्रकार संध द्वारा पत्रकारों की समस्या को लेकर कलेक्टर महोदय को सौंपा गया ज्ञापन
(अजीत पांडे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा - सारा देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो वही पर स्वास्थ कर्मी और पुलिस प्रशासन के साथ- साथ इस समय पत्रकार भी जान जोखम में डालकर कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं, और शासन-प्रशासन की पल पल की खबरों की अपडेट आम जनता तक कवरेज करते हुए पहुंचा रहे हैं, एवं आम जनता की जनहित की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुचाने का कार्य इस समय मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारबंधु अपनी जिम्मेदारी से निर्वाह कर रहे हैं ,लेकिन कोरोना महामारी में पत्रकारों की सुरक्षा एवं पत्रकारों पर भी आ रही दिन-प्रतिदिन मुसीबत पर आज मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी व सभी तहसील अध्यक्ष ,जिला पदाधिकारी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को ध्यान में रखकर ,सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर नवागत जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन से मुलाकात की गई और उन्हें जिला कलेक्टर पदस्थ होने के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दी।
एवं पत्रकारों के हित में आ रही दिन प्रतिदिन की समस्यायों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नवागत कलेक्टर महोदय ने पत्रकारों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की ।