*कोयला चोरी का तीसरा फरार आरोपी भी गिरफ्तार*
(अजीत पांडे की रिपोर्ट)
*छिंदवाड़ा (जुन्नारदेव) :- थाना दमुआ के अपराध क्रमांक 68/20 धारा 379, 269,188. 34 भादवि 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 3(2)(घ) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत तीन आरोपी नामजद थे जिसमें से शहजाद पिता शेख जुम्मन मुसलमान निवासी पुरैना खालसा दूसरा अहफाज़ पिता शेख जुम्मन मुसलमान निवासी पुरैना खालसा के अलावा तीसरा आरोपी विक्की पिता महेश निवासी घोड़ावाड़ी घटना स्थल से ही भाग खड़ा हुआ था*।
*जिस बारे में रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि विक्की आम्रवंशी रामपुर तरफ से दमुआ आ रहा है जिस पर से थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर उचित दिशानिर्देश देकर टीम को रवाना किया जिस टीम ने रामपुर रोड पर झिरीघाट के निकट घेराबंदी कर फरार आरोपी विक्की आम्रवंशी पिता महेश आम्रवंशी उम्र 24 साल निवासी पुरैना खालसा को धरदबोचा*।
*गिरफ्तार आरोपी को व्यवहार न्यायालय जुन्नारदेव में पेश किया गया जहाँ न्यायालय ने उक्त आरोपी को जिला जेल भेज दिया*।
*टीम मे उपनिरीक्षक सुंदर लाल पंवार आरक्षक क्रमशः युवराज रघुवंशी,सागर डेहरिया की मुख्य भूमिका रही।।*