IAS अफसर सौरभ कुमार सुमन ने  छिंदवाड़ा में नवागत कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते हुए अपना कार्यभार संभाला। अजीत पांडे की रिपोर्ट

IAS अफसर सौरभ कुमार सुमन ने  छिंदवाड़ा में नवागत कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते हुए अपना कार्यभार संभाला।


अजीत पांडे की रिपोर्


 



IAS ऑफिसर 2014 बैच के श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज छिंदवाड़ा जिले में नवागत कलेक्टर के रूप में अपना पद भार ग्रहण किया।
इससे पहले आप भोपाल में राज्य शिक्षा केन्द्र में अपर मिशन संचालक
 के पद पर कार्यरत थे।
कलेक्टर का पद भार ग्रहण करते ही श्री सुमन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुये जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली । उन्होंने वर्तमान परिस्थिति में अपनी प्राथमिकतायें बताते हुये छिन्दवाड़ा जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिये ग्रीन जोन में लाने का हर संभव प्रयास करने, ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुये पेयजल समस्या का निराकरण और गेहूं उपार्जन की समुचित व्यवस्था पर चर्चा की ।


      नवागत कलेक्टर श्री सुमन ने जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिये मेडिकल कॉलेज के डीन, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य मेडिकल आफिसर्स के साथ इसकी रणनीति पर चर्चा कर बचाव के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की एवं सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि कोई समस्या हो तो तुरंत ही उनके संज्ञान में यह बात लाई जाये । उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कार्य में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं की सुरक्षा के साथ प्राथमिकता से काम करें । कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपना कार्य करें, मास्क अवश्य लगाये और इसके बचाव के लिये जो गाईडलाइन है उसका पालन करें । उन्होंने प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत दी गई सहायता के संबंध में जानकारी लेते हुये शेल्टर होम, ई-पासेस आदि की चर्चा करते हुये कहा कि प्रवासी मजदूरों की अधिकतम स्कीनिंग करें, उनके भोजन, पानी व रूकने की व्यवस्था के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण करायें । गेहूं उपार्जन की समुचित व्यवस्था पर चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि गेहूं का उपार्जन, भंडारण, परिवहन व भुगतान समय पर हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से जिले में पेयजल समस्या की जानकारी लेकर इसकी कार्ययोजना पर चर्चा की और कहा कि हर गांव में हर व्यक्ति के लिये पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, यह प्रयास करें । पेयजल की समस्या को लेकर वे अलग से इस संबंध में बैठक करेंगे । उन्होंने अपना परिचय देते हुये सभी अधिकारियों से भी परिचय प्राप्त किया । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही व एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे


Popular posts
छिंदवाड़ा थाना देहात पुलिस ने जुआं खेलते 8 लोगों को पकड़ा (अजीत पांडे की रिपोर्ट) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी देहात मोहन सिंह मर्सकोले एवं थाने का बल एस. आई. बलवंत टेकाम. Asi अरविन्द बघेल आर.709 आशीष, आर. 976 ओमवीर,आर. 947 सुनील परते, आर. 706 अशोक गोनगे, द्वारा काराबोह डेम के ऊपर टेकरी पगडण्डी रास्ता पर आरोपी(1) टीनू पिता के. सी. धारू 29 वर्ष पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा थाना कोतवाली(2) रविराज पिता मधुवर सिंह ठाकुर 26 वर्ष निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी थाना देहात (3)मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद अयुब उम्र 44 वर्ष निवासी पुराना बैल बाजार,हुसैन नगर, थाना कोतवाली(4)योगेश पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी लालबाग थाना कोतवाली(5)रवि पिता धनराज यादव उम्र 35 वर्ष निवासी सागर पेशा थाना कोतवाली (6)दीपक पिता दीनदयाल रघुवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी सोनाखार थाना कुंडीपुरा (7)रोहित पिता मेहताब कुशवाह उम्र 37 वर्ष निवासी खिरका मोहल्ला थाना कोतवाली(8) गौरव पिता राजकुमार मेद उम्र 38 वर्ष निवासी नरसिंहपुर रोड बसंत कॉलोनी थाना कुंडीपुरा को जुआं खेलते हुए पकड़ा गया जिनके पास से 52 ताश पत्ते कुल ₹47000 रुपए धारा 13 जुआ एक्ट में जप्त किया गया एवं उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
Image
छिन्दवाड़ा- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया। (अजीत पांडे की रिपोर्ट)
Image
छिंदवाड़ा- 6 -7 वर्षो से फरार दो स्थाई वारंटी को दमुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Image
जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर आज मिले 19 कोरोना संक्रमित
Image
ब्रेकिंग कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देवास जिले में अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्णतः लॉक डाउन
Image