IAS अफसर सौरभ कुमार सुमन ने छिंदवाड़ा में नवागत कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते हुए अपना कार्यभार संभाला।
अजीत पांडे की रिपोर्
IAS ऑफिसर 2014 बैच के श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज छिंदवाड़ा जिले में नवागत कलेक्टर के रूप में अपना पद भार ग्रहण किया।
इससे पहले आप भोपाल में राज्य शिक्षा केन्द्र में अपर मिशन संचालक
के पद पर कार्यरत थे।
कलेक्टर का पद भार ग्रहण करते ही श्री सुमन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुये जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली । उन्होंने वर्तमान परिस्थिति में अपनी प्राथमिकतायें बताते हुये छिन्दवाड़ा जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिये ग्रीन जोन में लाने का हर संभव प्रयास करने, ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुये पेयजल समस्या का निराकरण और गेहूं उपार्जन की समुचित व्यवस्था पर चर्चा की ।
नवागत कलेक्टर श्री सुमन ने जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त करने के लिये मेडिकल कॉलेज के डीन, सीएमएचओ, सिविल सर्जन और अन्य मेडिकल आफिसर्स के साथ इसकी रणनीति पर चर्चा कर बचाव के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की एवं सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि कोई समस्या हो तो तुरंत ही उनके संज्ञान में यह बात लाई जाये । उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कार्य में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं की सुरक्षा के साथ प्राथमिकता से काम करें । कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपना कार्य करें, मास्क अवश्य लगाये और इसके बचाव के लिये जो गाईडलाइन है उसका पालन करें । उन्होंने प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत दी गई सहायता के संबंध में जानकारी लेते हुये शेल्टर होम, ई-पासेस आदि की चर्चा करते हुये कहा कि प्रवासी मजदूरों की अधिकतम स्कीनिंग करें, उनके भोजन, पानी व रूकने की व्यवस्था के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण करायें । गेहूं उपार्जन की समुचित व्यवस्था पर चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि गेहूं का उपार्जन, भंडारण, परिवहन व भुगतान समय पर हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से जिले में पेयजल समस्या की जानकारी लेकर इसकी कार्ययोजना पर चर्चा की और कहा कि हर गांव में हर व्यक्ति के लिये पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, यह प्रयास करें । पेयजल की समस्या को लेकर वे अलग से इस संबंध में बैठक करेंगे । उन्होंने अपना परिचय देते हुये सभी अधिकारियों से भी परिचय प्राप्त किया । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही व एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे