अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली धरायी, छिंदवाड़ा (अजीत पांडे की रिपोर्ट)

अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली धरायी,


 


छिंदवाड़ा (अजीत पांडे की रिपोर्ट


जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग एवं एसडीओपी एस के सिंह के निर्देशन में दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने अपने थाना स्तर पर गुपचुप तरीके से हो रहे अवैध रेत कोयला के उत्खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए एक टीम का गठन कर आदेशित किया कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर सतत निगाह रख कार्यवाही करें।
जिस तारतम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कांग्ला बंधन नदी से  एक बिना नंबर  का नीले रंग स्वराज ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत भरकर दमुआ आ रहा है.जिसे गठित टीम ने क्रेशर के पास मेन रोड दमुआ पर रोक कर ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन से संबंधित रॉयल्टी व अन्य आवश्यक दस्तावेज मोके पर नहीं मिल ने पर वाहन मालिक सन्नू पिता रतन बोसम 34 वर्ष निवासी दाऊ थाना दमुआ व ड्राइवर मनीष पिता दिलीप धुर्वे निवासी भंवरा खापा   के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जकर ट्रेक्टर को पुलिस अभिरक्षा में लिया।


उक्त छापामार दस्ते में उपनिरीक्षक रामभवन कोल आरक्षक  युवराज रघुवंशी. सागर की अहम भूमिका रही।