वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो ने पूरे विश्व के करोना से ग्रस्त लोगो के स्वस्थ होने की प्रार्थना की
वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो ने पूरे विश्व के करोना से ग्रस्त लोगो के स्वस्थ होने की प्रार्थना क

-----------

ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से गुर्जर गांव को किया पूरी सील

------------

            देवास 10 अप्रैल 2020/ वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो द्वारा पूरे विश्व में करोना से ग्रस्त लोगो के स्वस्थ होने हेतु प्रार्थना की गई। ईश्वर उन्हे जल्द से जल्द स्वस्थ्य करें। देशवासियों से हाथ जोडकर प्रार्थना एवं विनती की गई कि सभी लोग घर पर रहें, सुरक्षित रहें। शासन के निर्देशो एवं लाॅक डाउन का पालन करे। 

        ग्राम पंचायत गुर्जर गांव के द्वारा गांव के चारों ओर की सीमाओ को संपूर्ण रूप से ग्रामीणों के सहयोग से सील किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पडियादेह के  एन.एच-59 इन्दौर बैतूल मेन रोड से ग्राम पडियादेह तक पूर्णतः बंद किया गया। तथा ग्राम पंचायत सुकरास को पूर्ण रूप से लाॅक डाउन किया गया बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नही दिया जा रहा है। विकास खण्ड खातेगांव अंतर्गत सब्जी-मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। थोक विके्रताओं ने सब्जी क्रय की गई।