वार्डो मे किया जा रहा है कीटनाशक दवाई का छिडकाव
--------------
प्रतिदिन किया जा रहा है सेनेटाईजेशन एवं नालियो मे कीट नाशक दवाई का छिडका
--------------
देवास 06 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य निरंतर किया जावे तथा साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जावे एवं शहर मे कीटनाशको का छिडकाव भी प्रतिदिन किया जावे। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त नरेन्द्र सुर्यवंशी ने निगम के संबंधित अधिकारियो को दिये गये। नगर निगम टीम द्वारा प्रतिदिन शहर के बडे नालो, नालियो, वार्डो मे सडको की सफाई कर, सेनेटाईजेशन का कार्य एवं नालियो मे कीट नाशक दवाई का छिडकाव तथा प्रमुख- प्रमुख नालियो पर ब्लीचिंग पाउडर डालने का कार्य वार्ड दरोगा के साथ टीम द्वारा सतत रूप से किया जावे। साथ हर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था मे सडको की सफाई के साथ फागिंग मशीन द्वारा मच्छर मारक फागिंग कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा निगम प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को साफ-सफाई के लिये 500 झाडु, मच्छर मारक दवाई, सफाई मित्रो को मास्क, हेण्ड ग्लब्ज, साबुन आदि कीट कोरोना वायरस से बचाव के लिये तत्काल देने के निर्देश दिये गये। जिसमे 1 हजार लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड, 1 हजार ग्लब्ज, 200 झाडु, कीटनाशक दवाई 2 सौ लीटर, नये स्प्रे पम्प 25 तत्काल उपलब्ध किये जा रहे है तथा स्लम एरिया के वार्डो मे कीटनाशक दवाई ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे छिडकाव किया जा रहा है। वार्डो से निकलने वाले कचरा एवं नालियो से निकलने वाली गाद को तत्काल उठवाकर ट्रेंचिग मैदान पर निगम के वाहनो से पहुॅचाया जा रहा है। आयुक्त के निर्देशो के पालन मे वार्ड क्रमांक 3, 4, 32, 35, भोपाल चौराहा, मक्सी बायपास, जिला जेल के क्षेत्रो मे किया गया। इसी अर्न्तगत शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु निगम की नाला गेंग द्वारा वार्ड क्रमांक 19, 41, के सम्पूर्ण क्षेत्रो मे नाला एवं नालियो की सफाई की गई तथा कचरा उठाया गया। निगम की गेंग द्वारा वार्ड क्रमांक 1, 5, 8, 19, 21, 33, 36 मे कीटनाषक दवाई का छिडकाव भी किया गया।