*➡तलाब में डूबने पर मासूम बच्ची की मौके पर मौत*
*➡मौके पर पहुंचे बटकाखापा थाना प्रभारी, धनोरा चौकी प्रभारी स्टाफ,,,,*
*➡मासूम बच्ची ने तोड़ा दम ,,,परिवार का रो-रो कर बुरा हाल,,,,,*
छिंदवाड़ा-अजीत पांडे की रिपोर्
*➡बटकाखापा हर्रई* :- *बटकाखापा थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी धनोरा अंतर्गत ग्राम भुमका निवासी कमलेश उईके की दो लड़कयां पानी नहाने कहकर ग्राम समीप* *बने तलाब में लगभग 3:30बजे गई थी । जिसमें एक लड़की अंकिता उम्र 8 वर्ष नहाते* *नहाते तलाब के गहरे पानी में चली गई और वापस नही आई जिसकी सूचना बटकाखापा थाना प्रभारी और पुलिस चौकी धनोरा पुलिस को तत्काल सूचना देने पर बटकाखापा थाना* *प्रभारी आर०के० नर्रे और धनोरा चौकी प्रभारी शिवगोपाल गुप्ता,सउनि द्वारका पाल मौके पर पहुंचकर लड़की का शव* *निकलवाकर ,,,, पंचनामा बनाकर पोष्टमार्डम के लिए हर्रई अस्पताल भेजा गया* *तथा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ,,,,।*