स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिस कर्मी एवं पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर प्रेस क्लब ने सौपा ज्ञापन अजीत पांडे की रिपोर्ट

स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिस कर्मी एवं पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर प्रेस क्लब ने सौपा ज्ञापन


अजीत पांडे की रिपोर्


छिंदवाड़ा - विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जहा स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग के कर्मचारियों के ऊपर लगातार देश-प्रदेश में हमले हो रहे है.वही भारत का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया के कर्मचारियों को भी असमाजिक तत्वों ने बख्शा नही.गत रात्रि रिपब्लिक भारत न्यूज चैंनल के एडीटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी पर जानलेवा हमला हुआ.जिसका तहसील प्रेस क्लब घोर निंदा करता है.इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते  प्रेस क्लब ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई.इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने में संरक्षक मनोज साहू,अध्यक्ष शयामू साहू,उपाध्यक्ष चेतन चौधरी,सचिव नकुल विशकरमा,सहसचिव विजय मानकर,मीडिया प्रभारी राजकुमार सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश खापरे,संगठन मंत्री अजजू खौसी,विनोद जुनघरे,साहुल सराठे,गौरव पटेल,शैलेंद्र साहू,कमलकांत साहू,महेश भादे,भुवनेश्वर पवार समेत पत्रकार साथी मौजूद रहें।