शहर की सामाजिक संस्थाओ से भोजन पैकेट प्राप्त कर नगर निगम टीम द्वारा किया जा रहा है वितरण का कार्
---------
देवास 06 अप्रैल 2020/ शहर मे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु किये गये लॉक डाउन के दौरान गरीब व झुग्गीवासियो को भोजन की व्यवस्था हेतु शहर की सामाजिक संस्थाओ द्वारा इस मानव सेवा के कार्यों में हिस्सा लिया जा रहा है । जिसमे भोजन के पेकेट बनाकर नगर निगम को प्रदाय किये जा रहे है । जिसका वितरण नगर निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम दोनो समय किया जा रहा है । शहर की सामजिक संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा 910 , कृषि उपज मंडी द्वारा 600 , शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा 50 . गायत्री शक्तिपीठ द्वारा 100 , व्ही . ई . आयसर कमर्शियल प्रा . लि . द्वारा 500 , हेल्पिंग हेण्ड द्वारा 55 भोजन के पेकेट नगर निगम को प्रदाय किये गये । जिसका वितरण नूतन स्कुल के पीछे , पाचुनकर कालोनी , रामरहीम नगर , सुतार बाखल , भगतसिह मार्ग , स्टेशन रोड , गजरा गियर्स चैराहा , अम्बेडकर नगर , गौड बस्ती , कंजर मोहल्ला , माताजी टेकरी , विश्रामबाग , राधागंज , संत विनोबा नगर , मुखर्जी नगर , कालका मंदिर , बिलावली सम्पूर्ण , राम नगर एक्सटेंशन , संजय नगर , बिंजाना भट्टा , नट मोहल्ला , पटेल नगर , सज्जनसिह कालोनी , राजीव गाँधी नगर , गणेशपुरी , बालगढ , न्यू देवास , खारी बावडी मुक्ति मार्ग , शांतिपुरा , भवनी सागर , नाहर दरवाजा , मल्हार आडी पट्टी , बंगाली कालोनी , लेबर कालोनी , बालगढ मॉडल स्कुल के पिछे , अम्बे नगर , अयोध्या बस्ती , अमोना , पुष्पकुंज कालोनी , उज्जैन रोड ब्रीज के नीचे , शंकरगढ , चुना खदान , अनवटपुरा , प्रताप नगर , महाँकाल कालोनी , गंगा नगर , फरूख नगर , कुबेर नगर , उपाध्याय नगर , ओम सांई विहार , संजय नगर , गोमती नगर , विकास नगर , अलकापुरी , गीता भवन , नई आबादी , बिहारीगंज , मेंढकी रोड , चाणक्यपुरी , विश्वकर्मा नगर , निमाड नगर , सिद्धार्थ नगर , हिना पैलेस ईटावा , बावडिया , मोती बंगला मजदूर चौराहा , रैन बसेरो मे गरीब व झुग्गी बस्ती के रहवासियो को निगम की टीम द्वारा किया गया । इसी कडी मे जिला अभिभाषक परिवार द्वारा जिसमे ए. डी. जे. नवीन शर्मा , सी. जे. एम. अवधेश श्रीवास्तव , डी . आर . हेमराज सरोडिया , अभिभाषकगण प्रकाश शर्मा , शिरिश दुबे , रामप्रसाद सुर्यवंशी , दीपक नाईक आदि के द्वारा भोजन पेकेट नगर निगम से समन्वय स्थापित कर पाडा मैदान मे 100 पेकेट , रेवाबाग मे 100 पेकेट , बावडिया मे 100 पैकेट बालगढ रोड बस्ती मे 25 पैकेट तथा एपेक्स हास्पिटल , दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती , शारदा माता मंदिर बस्ती के जरूरतमंद लोगो मे 300 भोजन के पेकेट वितरति किये गये ।