शहर के विभिन्न वार्डो में नगर निगम टीम द्वारा किया गया सेनेटाइजेसन का कार्
------------
देवास 23 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत रूप से शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है । जिसके अर्न्तगत वार्ड 1 से 45 तक के क्षेत्रो मे स्पे पम्प से निगम द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। बडे फायर वाहन से शहर के सायाजी द्वार, एमजी रोड, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा के क्षेत्रो को सेनेटाईज किया गया। छोटे फायर वाहन से वार्ड क्रमांक 6, 27, 28, 29, 30, 35 के क्षेत्रो को भी सेनेटाईज किया गया। ट्रेक्टर मशीन द्वारा वार्ड क्रमांक 34, 38, 39, 40 के क्षेत्रो को निगम द्वारा सेनेटाईज किया गया। शहर मे किटनाशक दवाई का छिडकाव फागींग मशीन से वार्ड क्रमांक 24 के सम्पूर्ण क्षेत्रो मे किया गया। साफ-सफाई व्यवस्था अर्न्तगत नाला, नालियो की सफाई व मार्गो पर झाडू लगवाई जाने का कार्य भी निरंतर रूप से निगम द्वारा किया जा रहा है। इसी के अर्न्तगत वार्ड क्रमांक 18, 13 के क्षेत्रो मे नाला, नाली की सफाई की गई मार्गो पर झाडू भी लगवाई गई। विशेष रूप से शहर के संक्रमित व्यक्तियो के निवास व आस-पास के क्षेत्रो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुये प्रतिदिन सतत रूप सेनेटाईज किया जा रहा है।