संतो ंके हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग
उज्जैन। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़ा के संत कल्पवृक्ष गिरि और सुशील गिरि के साथ-साथ उनके ड्राइवर की कथित भीड़ द्वारा निर्मम हत्या की भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है।
भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे के राज में भगवाधारी पूर्ण रूप से सुरक्षित थे। वहीं अब महाराष्ट्र के अंदर तीन दलों की सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संतों की रक्षा में असमर्थ सिध्द हो रहे हैं। जूना अखाड़ा के दो संतों कि पुलिस की मौजूदगी में इस तरह से हत्या किए जाना किसी वर्ग विशेष द्वारा षडयंत्र नजर आ रहा है। इस घटना से सारा संत समाज नाराज है। साधु संत की हत्या असहनीय है और एक सोची समझी साजिश थी। मंगेश श्रीवास्तव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
संतो ंके हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग मंगेश श्रीवास्तव