समाजसेवी संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा देवास जिले के गरीब व निशक्तजनों हेतु रोजाना चलाया जा रहा 1000 भोजन पेकेट वितरण कार्यक्रम
----------
आसरा संस्था के द्वारा अब तक 17,000 भोजन पेकेट का वितरण किया गया
----------
कार्य लाॅक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा यह कार्य
-----------
देवास 13 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु देश भर में जारी लाॅक डाउन के विकट समय में देवास जिले की समाजसेवी संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा देवास जिले के गरीब व निशक्तजनों हेतु 1000 भोजन पेकेट वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आसरा संस्था लाॅक डाउन के पहले दिन से ही प्रभावित लोगो की सहायता हेतु प्रयासरत है आसरा संस्था जिला प्रशासन द्वारा गठित भोजन सहायता कमेटी की भी सदस्य है तथा जिला प्रशासन को नियमित रूप से 1000 पेकेट पूरी-सब्जी तथा रोटी-सब्जी के उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही आवश्यकता होने पर गरीब लोगो को राशन का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। आसरा संस्था के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2020 से भोजन बनाने की व्यवस्था की गर्इ है, इस हेतु लगने वाली मजदूरी, गैस, परिवहन का खर्च पूर्णरूप से आसरा के द्वारा ही वहन किया जा रहा है। आसरा संस्था के द्वारा भोजन हेतु आवश्यक सामग्री विभिन्न दानदाता संस्थाओं एवं व्यक्तियों से दान के रूप में प्राप्त की जाती है एवं प्रतिदिन लगने वाले राशन में जो भी सामग्री कम पडती है उसका व्यय आसरा संस्था के द्वारा ही वहन किया जा रहा है। आज दिनांक तक आसरा संस्था के द्वारा 17,000 भोजन पेकेट का वितरण किया गया है एवं यह कार्य लाॅक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा।