सब्जी व्यापारियों एवं फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ प्रशासन ने की बैठक  --------- सब्जी विक्रय करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे,  विक्रेता को मास्क लगाना आवश्यक 
 

सब्जी व्यापारियों एवं फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ प्रशासन ने की बैठक 

---------

सब्जी विक्रय करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे,  विक्रेता को मास्क लगाना आवश्यक

---------

विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने 01 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया 

----------

            देवास 06 अप्रैल 2020/   अनुविभागीय दण्डाधिकारी देवास श्री अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास श्री जगदीश डावर एवं उपसंचालक उद्यानिकी श्री  नीरज सांवलिया द्वारा शहर में बाहर से सब्जी लाने वाले व्यापारियों एवं फुटकर सब्जी विक्रेताओं की बैठक ली गई । बैठक में  निर्णय लिया गया कि थोक सब्जी मण्डी नियमित चालू रहेगी , फुटकर सब्जी विक्रेता घर - घर जाकर विक्रय कर सकेगें । कार्य सुविधा की दृष्टि से सब्जी विक्रेताओं का क्षेत्र विभाजन किया गया ताकि एक जगह विक्रेता इकट्ठा न हो सकें । यह भी निर्देश दिये गये कि सब्जी विक्रय करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावें , विक्रेता को मास्क लगाना आवश्यक है । सिंधी समाज द्वारा पुलिस विभाग को कोरोना वायरस से बचाव के लिये कीट , साबुन आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई और सिंधी समाज द्वारा ही गरीबों को भोजन के पैकेट भी बांटे जा रहें । आबकारी विभाग जिला देवास के प्रथम , द्वितीय और तृतीय श्रेणी के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग किया गया , जिसमें अधिकारी / कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन रू 55 हजार 354  रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया । जिला कोषालय देवास के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों ने अपने 01 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया । लोक निर्माण विभाग देवास के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों ने अपने 01 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया । देवास जिले अंतर्गत बागली से इन्दौर सीमाओं पर प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है । बागली इन्दौर सीमाएं नाचनबोर मार्ग , मोहाडाघाट मार्ग एवं चापडा मार्ग पर कडी निगरानी रखी जा रही है । देवास जिले में संचालित जॉन डीयर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आज नगर निगम के वार्ड कमांक - 2 शिवराज कालोनी में 60 गरीब परिवारों को 01 माह के लिए आजीविका में उपयोगी भोजन सामग्री जिला प्रशासन के माध्यम से वितरित करवाया गया ।