सामाजिक संस्थाओं  के सहयोग से  जरूरतमंद लोगो को  भोजन उपलब्ध करा रही है निगम की टीम
सामाजिक संस्थाओं  के सहयोग से  जरूरतमंद लोगो को  भोजन उपलब्ध करा रही है निगम की टी

------------

        देवास 24 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकांत पाण्डेय, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन मे निगम के गठित दल द्वारा पुलिस प्रशासक के सहयोग से वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन कर रहे गरीब व झुग्गी बस्ती के जरूरतमंद रहवासियो को नगर निगम टीम द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओ से प्राप्त भोजन के पेकेटो का वितरण किया जा रहा है। इसी अर्न्तगत शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओं में सिद्धि विनायक भक्त मंडल से 1830, आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती से 1000, व्ही.ई. आयसर कमर्शियल प्रा.लि. से 500, देवास सेवा समिती से 500, नारायणदास मूंदडा सेवा समिती से 300, संस्था कृपालु परिवार से 300, संजय मित्तल से 200, कृषि उपज मंडी समिती से 200, गायत्री शक्तिपीठ से 140, शिवशक्ति सेवा मंडल से 150, कुल 5120 भोजन के पेकेट निगम की टीम ने एकत्रित किये। भोजन के पेकेटो का वितरण वार्ड क्रमांक 1, 4, 40, 41, 32, 33, 43, 11, 24, 25, 13, 30, 31, 20, 21, 42, 16, 10, 17, 22, 23, 18, 26, 27, 15, 6, 34, 35, 19, 28, 29, 37, 38, 2, 7, 8, 9, 12, 39, 36, 5, के क्षेत्रो मे गरीब, जरूरतमंद व झुग्गी बस्ती के रहवासियो को निगम दल द्वारा कियागया।