प्रदेश के ही अन्य जिलो के में फसे श्रमिकों को उनके   गृह जिलो पहुचाने के निर्देश

प्रदेश के ही अन्य जिलो के में फसे श्रमिकों को उनके   गृह जिलो पहुचाने के निर्दे
------------
          देवास 26 अप्रैल 2020/ अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त कलेक्टरर्स को निर्देश दिए गये है कि प्रदेश के भीतर के जिलो में प्रदेश के ही अन्य जिलो के श्रमिक लॉक डाउन के कारण रोके गये है , जो कैम्प एवं गांव आदि में है । अतः उनको . परिवहन ( बस / जीप ) से उनके गृह जिलो को शीघ्र भेजा जाए । दोनो जिलो के कलेक्टर उनको भेजने एवं रिसिव करने का प्रबंध करेंगे एवं आपस में समन्वय करेंगे । संबंधित कलेक्टर परिवहन विभाग के माध्यम से बस को हायर कर श्रमिको को उनके गृह जिले में भिजवायंगे । प्रत्येक श्रमिक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा और यदि उसे Symptomatic पाया जाता है तो उसे उसी जिले में क्वारनटाईन किया । जायेगा एवं अन्य लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात रवाना किया जावेगा । गंतव्य वाले जिले में पुनः श्रमिको के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उन्हे उनके ग्राम को स्थानीय परिवहन की व्यवस्था कर रवाना किया जाएगा।