निगम की टीम द्वारा सुबह शाम किया जा रहा है भोजन पैकेट वितरण का कार्य --------------- अभिभाषकगणो  ने जरूरतमंदो को किए भोजन के पेकेट वितरित
निगम की टीम द्वारा सुबह शाम किया जा रहा है भोजन पैकेट वितरण का कार्य

---------------

अभिभाषकगणो  ने जरूरतमंदो को किए भोजन के पेकेट वितरि

--------------

          देवास 06 अप्रैल 2020/ शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानादाताओ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाक डाउन (कर्फ्यू) के दौरान गरीब व झुग्गी बस्तीये के रहवासियो को भोजन व चावल का पुलाव वितरण करने हेतु नगर निगम को प्रदाय की गई। जिसका वितरण निगम की टीम द्वारा सुबह शाम दोनो समय किया गया। इसी अर्न्तगत जिला न्यायालय के ए. डी. जे. श्री नवीन शर्मा, सी. जे. एम. श्री अवधेश श्रीवास्तव, डी. आर.  हेमराज सरोडिया, अभिभाषकगण प्रकाश शर्मा, शिरिश दुबे, रामप्रसाद सुर्यवंशी, दीपक नाईक व अन्य अभिभाषकगणो द्वारा इन्दौर बायपास, पाडा मैदान, सांई कृपा कालोनी, एपेक्स हास्पिटल, गंगा नगर, कालोनी मे जरूरतमंदो को भोजन के पेकेट वितरण किये गया।

            शहर की सामाजिक संस्था आसरा लोक कल्याण समिती से 1000, कृषि उपज मंडी से 600, अम्बेडकर युवा संगठन से 50, हेल्पींग हेण्ड से 55, यातायात थाना प्रभारी से 157, राधा नगर, प्रेम नगर रहवासी संघ से 50, व्ही. ई. कमर्शियल आयसर कम्पनी से 500, न्यू बालाजी मित्र मंडल से 50, प्रेम नगर पार्ट-2 से 50, राबिन हुड आर्मी से 40, शंभू अग्रवाल से 40, भोजन के पेकेट एवं पूर्व पार्षद सईदा एहमद शेख से 150 पेकेट चावल का पुलाव, पवन नामदेव से 25 किलो चावल का पुलाव, श्रीराम मंदिर समिती से 40 किलो पुलाव निगम की टीम द्वारा प्राप्त कर उसका वितरण  शिव शक्ति नगर, बिलावली एबी रोड, रेलवे स्टेशन, गजरा गियर्स चौराहा, बीएनपी गेट, राधागंज, संत विनोबा नगर, राजीव गॉधी नगर, बीएनपी थाने के सामने, नई आबादी, सेन धर्मशाला, पाडा मैदान, कंजर मोहल्ला, बस स्टेण्ड, सुतार बाखल, भगतसिह मार्ग शुक्रवारिया हाट, सरदार पटेल मार्ग,, हाउसिंग बोर्ड कालोनी मील चौराहा, नहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, मल्हार तोडी, आडी पट्टी, बंगाली कालोनी, मल्हार रोड, पटेल नगर, विनायक हास्पिटल, शेकर नगर, मुक्ति मार्ग, कर्मचारी कालोनी, कालका माता मंदिर मीना भवन, न्यू देवास, पुष्पकुंज कालोनी, रानीबाग, त्रिलोक नगर, चाणक्यपुरी, बालगढ गणेषपुरी, अमोना सम्पूर्ण, वासुदेवपुरा टेकरी रोड, दिग्गी राजा नगर, बालगढ, चुना खदान, नागदा, पालनगर, नूतन नगर स्कुल के पीछे, बालगढ रोड मॉडल स्कुल के पीछे स्टेशन रोड, गीता भवन, अर्जुन नगर, महात्मा गॉधी कालोनी, नगर निगम कालोनी सिद्धार्थ नगर, ईटावा मेन रोड, ईटावा निमाड नगर, एकता नगर, खटीक मोहल्ला, गौण बस्ती, पुराना मीना बाजार, केपी कॉलेज के पिछे, मोती बंगला मजदूर चौराहा, संस्कार हास्पिटल के पीछे, उपाध्याय नगर, विक्रम नगर के क्षेत्रो आस-पास गरीब व झुग्गी बस्ती के रहवासियो को किया गया।