नगर निगम टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में किया गया सेनेटाइजेसन का कार्

------------
देवास 22 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत रूप से शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है । इसी कडी मे आज वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड 45 तक के क्षेत्रो मे स्प्रे पम्प से निगम स्वास्थ्य कर्मचारियो द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। छोटे फायर वाहन से वार्ड क्रमांक 38, 39, 40 के क्षेत्रो मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। ट्रेक्टर मशीन द्वारा वार्ड क्रमांक 29, 30, 32, के क्षेत्रो मे भी सेनेटाईजेशन का कार्य निगम द्वारा किया गया। इसी प्रकार फागींग मशीन द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 22, 23, 24 व 26 मे फागींग कार्य किया गया तथा किटनाशक दवाई का छिडकाव किये जाने के साथ ही साफ-सफाई अर्न्तगत नाला, नालियो, चेम्बरो की सफाई झाडु लगवाई जाने व ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव वार्ड क्रमांक 3, 4, 13, 45, 27, के क्षेत्रो मे निगम द्वारा किया गया। फ़ोटो संलग्न