मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत742 हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रूपये किये गए हस्तांतरित
अजीत पांडे की रिपोर्
छिन्दवाडा - प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुये है, उनकी तात्कालिक आवश्यकता जैसे भोजन, दवाई आदि के लिये मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 के अंतर्गत उनके खाते में एक हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की जायेगी । इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के ग्रामीण निकायों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के लिये नगर निगम आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जानकारी दी गई है कि उक्त निर्देश के परिपालन में मध्यप्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे हुये मजदूरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । अभी तक उपलब्ध फोन नंबरों के आधार पर 1453 श्रमिकों में से पात्र पाये गये व्यक्तियों की संख्या 742 हैं । विगत दिनांक तक राशि हस्तांतरित किये गये हितग्राहियों की संख्या 487 है और आज 255 श्रमिकों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई है । मैप आई.टी. से 2601 की सूची में राज्य के बाहर पाये गये 1453 व्यक्तियों के परीक्षण उपरांत आज पात्र पाये गये 255 मजदूरों के खाते में राशि अंतरित की गई है। अभी तक जिले के 742 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है ।