कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थी पहुंचे छिन्दवाड़ा
अजीत पांडे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले के विद्यार्थी जो कोटा में अध्ययनरत थे उन्हें आज कोटा से 3 बसो से दोपहर 1:30 बजे छिंदवाड़ा लाया गया । जिसमें 54 छात्रो समेत 6 पालक है । विद्यार्थियों के छिंदवाड़ा पहुंचने पर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, आयुक्त नगर निगम श्री राजेश शाही, अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ने उन्हें जयदेव रिसोर्ट में रूकवायें तथा उनके हालचाल पूछने के साथ- साथ मेडिकल परीक्षण भी कराया गया । इस दौरान उन्हें सार्थक एप डाउन लोड कराया गया तथा होम क़्वारोनटाईन में रहने और संक्रमण से बचाव के समस्त उपायों की समझाईश दी गई । विद्यार्थियों को पृथक-पृथक वाहनों/बसो से छात्रों को उनके घर पर पहुँचाने की व्यवस्था की भी गई