*कोरोना महामारी युद्ध से लड़ने मैं 50 लाख बीमा रूपी सुरक्षा कवच दिए जाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार।
*46000 पंचायत सचिव तथा सहायक सचिव को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में किया शामिल ।*
✳ मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी से जमीनी स्तर पर पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं । प्रारंभ में 46000 पंचायत सचिवों एवं सहायक सचिवों को उक्त कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में सम्मिलित नहीं किया गया था उप बीमा योजना में सम्मिलित करवाए जाने हेतु भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री के पी सिंह जी एवं राज्य कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश चंद जी शर्मा के संगठन स्तर पर लगातार चर्चाएं वह मंत्रालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह जी बेस ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, पंचायत राज के आयुक्त श्री जामोद साहब से लगातार चर्चा एवं पत्राचार कर बीमा रूपी सुरक्षा कवच में 46000 पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव को उक्त योजना में सम्मिलित करवा कर आदेश जारी करवाया है ।✅
✳ योजना में सम्मिलित करवाने के लिए पूर्व पंचायत मंत्री माननीय श्री गोपाल जी भार्गव पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह जी व माननीय विधायक गणों का अभूतपूर्व सहयोग रहा ।✅
पंचायत सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन सिंह सोलंकी कोषाध्यक्ष श्री मलखान सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा हेमंत सिंह तोमर शिवराज सिंह रघुवंशी प्रदेश सचिव मोहम्मद रजा खान मीडिया प्रभारी पीयूष जैन दिलिप पाटीदार ,मोहम्मद शरीफ खान श्री हुकुम सुरानीया ,पदम सिंह आंजना पदम सिंह ठाकुर राधेश्याम चौहान बद्री लाल गुर्जर मनोज भार्गव भारत सिंह गुर्जर आदी महासंघ के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी पियुष जेन द्वारा दी
*बालमुकुंद पाटीदार*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*पंचायत सचिव महासंघ भोपाल*
*9755122590*