खुशखबरी*
*6 मरीजो की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर किया डिस्चार्ज*
--------------
*कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 50 पी . पी . ई किट दी*
-------------
वृद्धाश्रम बसेरा में बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित क
------------
देवास 26 अप्रैल 2020/ अमलतास अस्पताल में चल रहे कोरोना मरीजो में से ईमरान और अन्य 5 मरीजो की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज 26 अप्रैल 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉ आर . के. सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिडवइ तथा अस्पताल के अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति में डिस्चार्ज किया गया ।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज 26 अप्रैल 2020 को संस्था कृपालु परिवार के सुमेरसिंह दरबार द्वारा 50 पी . पी . ई किट कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय को प्रदाय किये गये।
महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास द्वारा वृद्धाश्रम बसेरा में निवास कर रहे सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर दवाई वितरित की गई ।