खाने एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी को देखते हुए जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्र
-------------
देवास 13 अप्रैल 2020/ जनपद पंचायत सोनकच्छ के द्वारा पंचायत चांदाखेडी के ग्राम उमरिया टांडा में निवासरत नाल समाज के 28 परिवारों के खाने एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सु.श्री अंकिता जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ श्री अफसार खान के नेतृत्व में उक्त परिवारों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सामग्री उपलब्ध करार्इ गर्इ। इन परिवारों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अनुभाग सोनकच्छ किराना व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राठी जी एवं सचिव श्री ललित नामदेव के सौजन्य से अनुविभागीय अधिकारी सु.श्री अंकिता जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनकच्छ श्री अफसार खान के नेतृत्व में इन परिवारों को 5-5 किलो खाद्य सामग्री, आटा एवं किराने की दैनिक उपयोग की सामग्री अनुभाग सोनकच्छ किराना व्यापारी एसोसिएशन के माध्यम से उपलब्ध करार्इ गर्इ। उक्त समाज के परिवार सदस्य ने लगभग एक माह की खाद्य सामग्री प्राप्त कर शासन एवं एसोसिएशन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।