कलेक्टर डॉ पाण्डेय की अध्यक्षता में सर्विलांस टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित
---------------
देवास 10 अप्रैल 2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देवास शहर के लिए गठित सर्विलांस टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले व नोडल अधिकारी चिकित्सा विभाग डॉ एसएस मालवीय विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम शिक्षक व नगर निगम के दरोगा ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सर्विलांस टीम के सदस्यों को कहा गया कि वे घर घर जाकर परिवार के सदस्यों में सर्दी खांसी के लक्षण तो नहीं है की जांच करने एवं बाहर से आने वाले परिवारों की भी जानकारी ली जावेगी घर घर भ्रमण के दौरान इनको आवश्यक सावधानी जैसे कि परिवार के सदस्यों से बात करते हैं 1 फीट की दूरी बनाकर रखें मुंह पर मास्क लगाकर रखें सैनिटाइजर का उपयोग करें सर्विलेंस टीम के सदस्यों को किट प्रदान की गई है टीम के सदस्यों को शासन द्वारा प्रदाय हाइड्रोक्लोरोक्वीन टेबलेट के बारे में कोरोना वायरस कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ एसएस मालवीय द्वारा सर्विलेंस टीम के सदस्यों को जानकारी दी किस प्रकार से गोली का सेवन किया जाना है एवं उन्हें गोलियां वितरित की गई ।
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने टीम के सदस्यों का सहयोग करने एवं इस वैश्विक महामारी में अहम भूमिका निभाने के लिए निर्देश दिये एवम प्रोत्साहित भी किया । कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने टीम के सदस्यों को सावधानी के साथ सर्वे कार्य करने की बात कही हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करना है और परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखना है शासन द्वारा दिये प्रोटोकॉल का पालन करना है।
अनुविभागीय अधिकारी देवास अरविंद चौहान ने टीम के सदस्यों को कर्फ्यू के दौरान कोई नहीं रोकेगा के संबंध में बताया पुलिस सर्विलेंस को सूचना दी जाएगी की कोई न रोके। एसडीम द्वारा सभी को निर्देश दिए कि यदि भ्रमण के दौरान कोई भी कोरोना संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसकी जानकारी सुपरवाइजर अथवा कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर 07272 25 2101 स्वास्थ्य विभाग तथा 07272 254900 कंट्रोल रूम अनुभाग के अधिकारी देवास को तत्काल सूचित करें भ्रमण के दौरान गठित टीम द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवम जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विदित है कि कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा शहरी क्षेत्र देवास में घर घर भ्रमण कर परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के उद्देश्य से सर्विलेंस टीम का गठन किया गया। सर्विलेंस टीम में आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम शिक्षक एवं नगर निगम के दरोगा शामिल है इन्हें वार्ड वार क्षेत्र आवंटित किया गया एवं 3 दिवस में संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर स्क्रीन का कार्य किया जाना है।