जिले में कुल 10 हजार 586 घरों का मेडीकल सर्वे कर 59 हजार 964 व्यक्तियों में से 494 व्यक्तियों को किया गया चिन्हित 
जिले के नागरिक लॉक डाउन का पूरी तरह से कर रहे है पालन

------------

जिले में कुल 10 हजार 586 घरों का मेडीकल सर्वे कर 59 हजार 964 व्यक्तियों में से 494 व्यक्तियों को किया गया चिन्हित

------------

         देवास 12 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं की लगातार कोशिशो के फलस्वरूप देवास में लाॅक डाउन का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलरहा है। आज की स्थिति में जनसामान्य द्वारा लाॅक डाउन का अनुशासनात्मक तरीके से पालन किया जा रहा है। इसके लिये पूर्व की भांति पुलिस एवं प्रशासन को सख्ती बरतने की कम आवयकता पड रही है। शहर में ही नही वरन् गांवों में भी ग्रामवासियों द्वारा स्वयं आगे बढ़कर गांवों में प्रवेश के सभी मार्गो को सील करते हुए लाॅक डाउन का कडाई से पालन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर डाॅ श्रीकांत पाण्डे द्वारा जिले के समस्त नागरिको की प्रसंसा की गई है और प्रशासन के सहयोग हेतु नागरिको द्वारा की गई इस पहल के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया। 

        जिले में कुल 10586 घरों का मेडीकल सर्वे किया जाकर 59964 व्यक्तियों में से 494 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से विकास खण्ड देवास में 457 एवं विकास खण्ड कन्नौद के 37 व्यक्ति है।