ए.डी.एम. श्री सूर्यवंशी ने खातेगांव, कन्नौद एवं डबलचौकी का भ्रमण कर लाॅक डाउन की स्थिति का लिया जायजा 


ए.डी.एम. श्री सूर्यवंशी ने खातेगांव, कन्नौद एवं डबलचौकी का भ्रमण कर लाॅक डाउन की स्थिति का लिया जायजा

-----------------

         देवास 23 अप्रैल 2020/ कलेक्टर डाॅ श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशानुसार ए.डी.एम. श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा खातेगांव, कन्नौद एवं डबलचौकी का भ्रमण कर लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया। ए.डी.एम द्वारा निर्देशित किया गया कि मण्डी में उपार्जन संबंधी कार्य चल रहा है अतः सभी संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। साथ ही बैंक के अधिकारियों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहको द्वारा अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ए.डी.एम श्री सुर्यवंशी द्वारा कोरोना वायरस की जंग में लगे सभी कोरोना योद्धाओ के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।