देवास से दीपक कारपेंटर की खबर मालयान को आने जाने से नहीं रोका जाएगा  ---------- परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश
मालयान को आने जाने से नहीं रोका जाएगा 

----------

परिवहन विभाग ने जारी किए निर्दे

---------

    देवास 14 अप्रैल 2020/  कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में कहीं भी कोई मालयान , चाहे वह भरा हो या ख़ाली हो , रोका नहीं जाएगा । इस सम्बंध में यदि किसी मालयान को रोका जाता है , तो  इसकी सूचना DIAL 100 पर दे , ताकि मालयान को तत्काल छोड़ने की कार्यवाही की जा सके ।