हाटपिपल्या के प्रत्येक वार्ड में एक टीम तैयार कर किया जा रहा है स्क्रीनिंग का कार्य
-----------
15 वार्डो में मात्र 3 दिवस में 19 हजार व्यक्तियों का स्क्रीनिंग का कार्य
------------
देवास 15 अप्रैल 2020/ तहसील हाटपिपल्या के प्रत्येक वार्ड में एक टीम तैयार की जाकर जिसमें एक ए.एन.एम कार्यकर्ता, एक एम.पी.डब्लू कार्यकर्ता, एक आंगनवाडी कार्यकर्ता, और नगर परिषद से वार्ड प्रभारी इस प्रकार 4-4 लोगो की टीम तैयार की गर्इ है। 15 वार्डो में मात्र 3 दिवस में 19 हजार व्यक्तियों का स्क्रीनिंग का कार्य सफलता पूर्वक किया गया तथा हाटपिपल्या नगर में समस्त बैंको को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जा रहा है।