भावना पिता मानसिंह की टी . बी . की बीमारी से हुई मृत्यु
------------
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की वस्तुस्थित
-------------
देवास 14 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना ने बताया कि ग्राम पिछोर , जिला राजगढ़ निवासी भावना पिता मानसिंह उम्र 20 वर्ष को दिनांक 10 अप्रैल 2020 को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय देवास ( टी . बी . वार्ड ) में भर्ती कराया गया था । चिकित्सकीय जांच में पाया कि इनके दोनों फेफड़ों में गंभीर टी . बी . की बीमारी पाई गई । ( Bilateral Extensive Pulmonary Tuberculosis ) विगत चार माह से उपरोक्त बीमारी से ग्रसित थी एवं कही पर भी ईलाज नहीं लिया । इसके पश्चात गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय देवास में लाया गया एवं भर्ती कर तुरंत टी . बी . का ईलाज प्रारंभ किया गया । परंतु इसमें सुधार न होने की दशा में इनको उच्च संस्थान में जाने की सलाह दी गई , परंतु परिजनों ने यही पर भर्ती कर ईलाज करने की सहमति प्रदान की थी । तत्पश्चात 14 अप्रैल 2020 को प्रातः 9 . 00 बजे अचानक इनका स्वास्थ्य गंभीर रूप से खराब हुआ एवं उनको तुरंत जिला क्षय अधिकारी डॉ . शिंवेन्द्र मिश्रा द्वारा उपचार दिया गया परंतु पूरी कोशिश के बाद भी मृत्यु हो गई । कुछ परिजन राजगढ़ से आने वाले थे इस कारण उसका शव वार्ड में रखा गया है परिजनों के आने पर उन्हें सौप दिया जावेगा ।