देवास की फल सब्जी मंडी बंद करने के आदेश
---------
देवास 09 अप्रैल 2020/ भारसाधक अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति देवास श्री अरविंद चौहान ने बताया कि कोरोनो वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु एवं संभावित संकट को टालने के लिये आगामी आदेश तक देवास की फल सब्जी मंडी में नीलामी कार्य स्थगित किया गया है व यह सब्जी मंडी पूर्णतः बन्द की जाती है ।