देवास कलेक्टर व एडीएम खुद ले रहे हैं कलेक्टर डॉ पांडेय ने बुधवार रात्रि को लिया लॉक डाउन के पालन की स्थिति का जायजा   -----------  सभी जगह हो रहा है लोक डाउन का पालन  ----------- नरवाई जलाने के मामले में कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर डॉ पांडेय ने बुधवार रात्रि को लिया लॉक डाउन के पालन की स्थिति का जायजा  

----------- 

सभी जगह हो रहा है लोक डाउन का पालन 

-----------

 

नरवाई जलाने के मामले में कार्रवाई के निर्दे

--------- 

         देवास 8 अप्रैल 2020/कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बुधवार को रात्रि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉक डाउन /कर्फ्यू  का पालन किए जाने की स्थिति का जायजा लिया  ।  भ्रमण के दौरान एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी श्री जगदीश डावर सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे । कलेक्टर डॉ पांडेय ने शहर के बाहरी क्षेत्रों रसूलपुर,  नौसराबाद,  रेलवे स्टेशन रोड, उज्जैन रोड पुलिस लाइन , भोपाल चौराहा सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति के पालन का जायजा लिया । इस दौरान सड़कों पर सुनसान दिखाई दिया तथा आम जनों द्वारा लॉक डाउन /कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है । भ्रमण के दौरान जगह-जगह आम जनों को समझाइश दी कि वे अपने घरों में ही रहे । अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले।  कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें । इसके साथ ही मास्क व सेनीटाइजर के उपयोग की भी समझाइश दी । उन्होंने बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी आग्रह किया। भ्रमण के दौरान नानू खेड़ी में नरवाई जलाने का मामला पाए जाने पर कलेक्टर डॉ पांडेय ने दूरभाष पर एसडीएम देवास को संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।