देवास ,,दिन रात अपनी पूरी मुस्तैने के साथ देवास कलेक्टर व ए डी एम लगे हुए हैं पूरी निगरानी मेंकलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने सब्जी मंडी का  रात में लिया जायजा
कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने सब्जी मंडी का  रात में लिया जायज

 

-------------------------------

 

 देवास   6 अप्रैल 2020/ कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय  सोमवार रात को सब्जी मंडी पहुंचे  ,  यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।   इस दौरान एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ,  एडिशनल एसपी श्री जगदीश डाबर , एसडीएम श्री अरविंद चौहान,  सीएसपी श्री अनिल सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे । सब्जी मंडी की व्यवस्थाएं और चुस्त करने  तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आलू व प्याज की दुकानें अनाज मंडी क्षेत्र में लगाई जाएं वहीं अन्य सब्जियों की दुकाने सब्जी मंडी क्षेत्र में लगेगी। सब्जी मंडी में केवल पास धारी थोक व्यापारी तथा पास धारी ठेले वाले फुटकर सब्जी विक्रेता ही आएंगे । अन्य किसी को सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।