दीपक कारपेंटर ब्यूरो चीफ आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के विरुद्ध की कार्रवाई
आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के विरुद्ध की कार्रवा

-----------

          देवास 21 अप्रैल 2020/ आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर  ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें लॉक डाउन के कारण बंद होने से कुछ लोग हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं तो उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में टीम गठित की जिसने आज दिनांक 21.04.2020 को आबकारी  वृत बागली के ग्राम इमलीपुरा, उदय नगर, पांडु तालाब,भिकुपुरा, सीतापुरी, पुंजापुरा आदि स्थानों पर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1) के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए  जिनमें 03 प्रकरण ज्ञात एवं 05 प्रकरण अज्ञात में बनाए गए, जिसमें 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2000 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया, महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, बरामद सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 114000 रूपए है,आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह, आबकारी  आरक्षक  अशोक कुमार सेन, दीपक एवं संगीता यादव आदि का विशेष योगदान रहा ।

 

          इसी प्रकार आबकारी  वृत देवास अ  के  राधा गंज एवं सिया ग्राम के स्थानों एवं अन्य  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के  संदिग्ध स्थलों पर कार्रवाई की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1) के तहत 04  प्रकरण  कायम किए गए, जिसमें  10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया, महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया,आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा  संदीप चौहान  मुख्य आरक्षक दीपक धूरियां एवं आरक्षक सनत कुमार आदि का विशेष योगदान रहा । 

 

           इसी प्रकार आबकारी व्रत देवास 'स' मैं अवैध कच्ची हाथ भट्टी मदिरा का निर्माण क्षेत्र चुना खदान में दबिश दी गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत एक प्रकरण अज्ञात में कायम किया गया जिसमें 40 लीटर महुआ लाहन मौके पर बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया पश्चात क्षेत्र में स्थित कच्ची हाथ भट्टी मदिरा के विक्रय के संदिग्ध स्थानों की सधनता से तलाशी की गई , आज की कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार एवं गोपाल सिंह जमीदार आदि का योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी