ब्रेकिंग न्यूज छिंदवाड़ा
अजीत पांडे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले में पाया गया एक मरीज कोरोना पॉजिटिव
एसडीएम अतुल सिंग ने किया कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्ट
इस वक़्त की बड़ी खबर छिंदवाड़ा जिले से आ रही हैं जिला प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी के बावजूद कही ना कहीं लोगों की लापरवाही के चलते छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है
जी हां आपको बता दे
गुलाबरा में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया
जिसका नाम किशनलाल युवनाती उम्र 36 वर्ष ,इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ थे जो केवलारी ग्राम के रहने वाले हैं। तबीयत खराब होने के बाद इलाज कराने 2 दिन गुलाबरा में अपनी बहन के घर रुके थे।
उन्होंने दो दिन गुलाबरा, दो दिन लालबाग, दो दिन ग्राम
मालहनवाड़ा में बिताए हैं ।
बताया जाता है कि वो लॉक डौन से पहले ही छिंदवाड़ा आये थे और उन्होंने 7 दिन छिंदवाड़ा में बिताए हैं ।
जिला प्रशासन उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है
एसडीएम अतुल सिंग ने छिंदवाड़ा की जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति किशनलाल के संपर्क में आये हो वह तुरंत प्रशासन से संपर्क करें
इसके पहले छिंदवाड़ा से भेजे गए 9 सैम्पल नेगेटिव निकले थे।
प्रशासन ने सभी तरह के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है।