छिंदवाड़ा जिले में अब तक अन्य राज्यों/जिलों से आये 22 हजार 32 यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
---------------------------------------
अजीत पांडे की रिपोर्
----------------------------------------
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है । जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 22 हजार 32 यात्री आये हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है ।
जिला चिकित्सालय में 7 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि अभी तक जिले से कोरोना वायरस के 200 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 174 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 18 सेम्पल की जांच लंबित है । ग्राम सिंगोड़ी और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा के छात्रावास में 91 व्यक्तियों को होम कोरन्टाईन किया गया है । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07162-242996 पर संपर्क कर नोवेल कोरोना वायरस और उससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।