बड़ी खबर छिंदवाड़ा वीडियों काँफ्रेंस के जरियेे कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व सावधानियों पर चर्चा =================== अजीत पांडे की रिपोर्ट

बड़ी खबर छिंदवाड़ा


वीडियों काँफ्रेंस के जरियेे कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व सावधानियों पर चर्चा
===================
अजीत पांडे की रिपोर्
=================


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियों काँफ्रेंस कर कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम, उसके बचाव व सावधानियों के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की । इस दौरान अन्य जिलों के साथ छिन्दवाड़ा जिले की स्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि किशनलाल जो कोरोना पीड़ित थे, वे 20 मार्च को इंदौर से प्रस्थान कर 21 मार्च को छिन्दवाड़ा आये और वह इस दौरान 5 गांवों में जाकर 32 लोगों के संपर्क में रहें । उसके पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है और उनका उपचार जारी है तथा वे अब पहले से ठी‍क है । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि जिले में 4600 लोगों का स्क्रिनिंग किया जा चुका है । सर्दी, खांसी से पीड़ित लोगों का अलग इलाज किया जा रहा है और क्वारेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है । लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है । सब्जी व आवश्यक सेवाओं के लिये आवश्यक व्यवस्थायें की गई है । दूध के लिये भी डोर टू डोर व्यवस्था है । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि विदेश भ्रमण कर आये 145 यात्रियों में से 117 का स्क्रिनिंग कर लिया गया है एवं उन्हें क्वारेंटाईन किया गया है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिये सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश देते हुये कहा कि विदेशी जमातियों को खोजे और क्वारेंटाइन में रखें, उनका हेल्थ टेस्ट करें । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम, उसके बचाव व सावधानियों के संबंध में एक हेल्थ डेस्क भी बनाया गया है। वीडियो काँफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायवेट हॉस्पिटल संचालकों को सामान्य मरीजों को भर्ती करने के लिये समझायें, यदि वे नहीं मानते है तब उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें ।
       वी.सी. में उन्होंने कहा कि हौम्योपैथिक, आयुर्वेदिक व यूनानी दवाईयां घर-घर वितरण सुनिश्चित करायें क्योंकि इनसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । लोग मास्क लगायें और लोगों को होम मेड मास्क के संबंध में जानकारी दे ताकि वे खुद मास्क बना सके । वीडियो कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हेल्थ से संबंधित डाटा एंट्री अपडेट करते रहे और सामान्य मरीजों को कोरोना मरीजों से अलग रखा जाये । कोविड-19 की चर्चा के साथ उन्होंने कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही, निर्बाध आवश्यक माल परिवहन, फसल कटाई के लिये हार्वेस्टर पर छूट, फसल काटने वाले श्रमिक को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, बिजली की अबाधित आपूर्ति और ऐसे उद्योग जिसमें उत्पादन की निरंतरता आवश्यक है को जारी रखने के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील भी की और कहा कि यह प्रेरित करें कि एक-एक दिन का वेतन सबको देना चाहिये । उन्होंने बाहर से जिन बस्तियों में लोग आये है वहां विशेष ध्यान देने को कहते हुये सेनेटाईजर, मास्क और स्वास्थ्य परीक्षण आदि करने के निर्देश के साथ हर जिले को इस संबंध में सावधानी रखने के निर्देश दिये । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि डॉक्टर व नर्सेस के सेकेण्ड लाइन भी तैयार रखे ताकि फर्स्ट लाइन संक्रमित होते है तो यह काम आ सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना जनता के सहयोग से इस युध्द को नहीं जीत सकते  अत: स्वयंसेवी संगठनों से कोर्डिनेट करें और कॉल सेंटर को अपडेट रखें । वीडियो काँफ्रेंस में कोविड-19 के साथ उपार्जन संबंधी चर्चा भी की गई ।