बाघ के हमले से युवती की मौत,
जंगल में महूआ बिनने गई थी युवती
छिंदवाड़ा(अजीत पांडे की रिपोर्ट)
छिंदवाड़ा जिले के पेंच टाइगर रिजर्व पार्क के अंर्तगत गुमतरा रेंज तोतलाढोह सर्किल थुयेपानी बीट का मामला है जहा पर जंगल की ओर महुआ बीनने गई 18 वर्षीय युवती संतोषी पिता बालचंद तुमढाम को आचनक पीछे आये बाघ ने हमला कर दिया जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दे कि पिछले 7 महीने में बाघ द्वारा शिकार का ये चौथा मामला है जिसमे सिवनी क्षेत्र में बीते दिनों में 2 युवती को बाघ द्वारा शिकार किया गया, वही एक महाराष्ट्र क्षेत्र में युवती का शिकार बाघ द्वारा किया और अब छिंदवाड़ा क्षेत्र में भी आज फिर से वही हादसा देखने को मिला।
ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तो खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ लग गई।गांव में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई है।
सूचना मिलते ही संबधित थाना पुलिस बल व प्रशासनिक एवं पार्क अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मृतक युवती के शव को बिछुआ स्वास्थ केंद्र लाया गया एवं लोगों को जंगल की ओर जाने के लिए मना किया गया है